मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का उद्देश्य क्या है: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए और आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना २०२४ को शुरू मध्यप्रदेश की सभी महिलाओं के लिए लागू किया गया है |
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स: – आवेदक महिला का आधार कार्ड | – आवेदक महिला का अगर Pan Card हो तो पैन कार्ड | – आवेदक महिला के बैंक अकाउंट की पासबुक की कॉपी | – आवेदक महिला की समस्ग्र परिवार ID और समग्र सदस्य ID – आवेदक महिला का राशन कार्ड, अगर बना हुआ हो तो – आवेदक महिला की समग्र की Ekyc – समग्र में रजिस्टर मोबाइल नंबर | – आवेदक महिला की PassPort Size फोटो |