Advertisement

MGNREGA: भारत सरकार ने किया ABPS टेक्नोलॉजी लौंच बिना ABPS वालो का होगा MGNREGA एकाउंट delete जानिए पूरी खबर

Advertisement

भारत सरकार द्वारा इंप्लॉयमेंट प्रोग्राम MGNREGA के  अंतर्गत भारत सरकार 100 दिन का गारंटी रोजगार प्रदान करती है। इस योजना को भारत सरकार द्वारा 2005 में ही लौंच कर दिया गया था। जिसे वर्ष 2015 में 100 दिन के गारंटी रोजगार के साथ update किया गया था। यह योजना सिर्फ Gramin इलाके के लिए ही भारत सरकार ने जारी करी थी। और ,और अगर इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार 100 दिन का रोजगार प्रदान नही कर सकी तो भारत सरकार उस व्यक्ति को महंगाई भत्ता प्रदान करेगी। 

Advertisement

परंतु कुछ समय से कुछ लोग नकली id और नकली  attendance लगा करके MGNREGA योजना के तहत पैसे withdrawal कर रहे हैं। जिससे की भारत सरकार का काफी नुक्सान हो रहा है इसलिए भारत सरकार ने अब ABPS को अनिवार्य कर दिया है जिसके तहत MGNREGA योजना के अंतर्गत कोई भी गड़बड़ी न हो सके। 

ABPS से करना होगा MGNREGA एकाउंट लिंक

ABPS का अर्थ होता है आधार Based payment system (आधार भुगतान प्रणाली)  जिसके अंदर भारत सरकार हर व्यक्ति का MGNREGA एकाउंट उसके आधार नंबर से लिंक करेगी, जिसका access उसके मोबाइल OTP से ही किया जा सकेगा इससे कोई भी फर्जी व्यक्ति MGNREGA के अंदर से पैसे नहीं निकाल पायेगा और भारत सरकार का बड़ा नुक्सान होने से बच जाएगा। 

MGNREGA

ABPS से ऐसे करें एकाउंट लिंक

आपको अपने MGNREGA खाते को आधार आधारित भुगतान प्रणाली Abps से जोड़ने के लिए आपको इन नियमो का पालन करना होगा:

आधार लिंकिंग: सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना है की आपका आधार MGNREGA के तहत जारी आपके जॉब कार्ड से जुड़ा हुआ हो। साथ ही आपको यह भी सुनिश्चित करना है की आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हो। जिससे आपको भारत सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा। 

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) एकीकरण: आपकी आधार से जुड़ी जानकारी को एनपीसीआई डेटाबेस के साथ एकीकृत करने की आवश्यकता है। इस एकीकरण में आपके बैंक की संस्थागत पहचान संख्या (आईआईएन) को आपके आधार विवरण के साथ मैप करना शामिल है।

एक बार ये चरण पूरे हो जाने के बाद, आपके मनरेगा भुगतान को आपके वित्तीय पते के रूप में आपके अद्वितीय आधार नंबर का उपयोग करके एबीपीएस के माध्यम से संसाधित किया जाएगा, जिससे त्वरित और अधिक कुशल भुगतान सुनिश्चित होगा। भुगतान में किसी भी समस्या से बचने के लिए यह सत्यापित करना महत्वपूर्ण है कि आपके सभी विवरण सही ढंग से जुड़े हुए हैं।

MGNREGA

FAQ/S

1. MGNREGA योजना के अंतर्गत क्या सुविधा मिलती है

इस योजना के अंदर आपको 100 दिन का गारंटी रोजगार प्रदान किया जाएगा जो की सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ही भारत सरकार ने जारी किया है। 

2. MGNREGA की फुल फॉर्म क्या है

MGNREGA का अर्थ होता है Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act

3.  MGNREGA से आप कितना कमा सकते हैं?

MGNREGA के अंदर आपको 600 से ₹800 तक दिन की कमाई मिल सकती है जो की आपके काम पर भी निर्भर करेगी। 

निष्कर्ष

यदि आप भी MGNREGA योजना के अंतर्गत काम करना चाहते हैं या काम कर रहे हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस ब्लॉग के अंदर हमने आपको बताया है की कैसे आपका एकाउंट सस्पेंड हो सकता है या delete हो सकता है अगर आप अपने MGNREGA एकाउंट को ABPS से  लिंक नहीं करेंगे।  इस ब्लॉग के मध्यम से हमने आपको सारी जानकारी प्रदान की है की कैसे आप अपने MGNREGA एकाउंट को ABPS से लिंक कर सकते हैं और, भारत सरकार की सौ दिन के गारंटी रोजगार योजना का फायदा उठा सकते हैं। 

Read More:

लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Lakshmi Yojana): बेटियों के सपनों को साकार करने वाला सरकारी कार्यक्रम

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना ( Bal Aashirwad Yojana) : गरीब बच्चों के जीवन में उम्मीद की किरण

Leave a Comment