Advertisement
पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण ने एनपीएस एकाउंट में लॉगिन करने के तरीके में बदलाव ( NPS Login System Change For Pension By PFRDA ) कर दिया है । पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण ने एनपीएस लॉगिन सिस्टम में बदलाव 1 अप्रैल 2024 से किया है । आज के इस आर्टिकल में हम एनपीएस लॉगिन करने के नए तरीकों के बारे में बात करेंगे ।
Advertisement
पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा 1 अप्रैल 2024 से पेंशन के सिस्टम में बदलाव कर दिया गया है । 1 अप्रैल 2024 से एनपीएस अकॉउंट के लिए आधार कार्ड वेरिफिकेशन ( Aadhar Authentication ) को अनिवार्य कर दिया है । एनपीएस द्वारा लॉगिन करने के तरीकों को बदल दिया गया है ।
NPS New Login Rule 2024 :
सरकार द्वारा एनपीएस के एकाउंट द्वारा अत्यधिक सुरक्षित करने के लिए लॉग इन करने के तरीकों को बदल दिया गया है । पीएफआरडीए द्वारा एनपीएस एकाउंट को सुरक्षित करने के लिए सुरक्षा के एक मजबूत कड़ी को जोड़ा गया है । इस अपडेट के बाद एनपीएस एकाउंट में लॉग इन केवल आधार पर आधारित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ( Two Factor Authentication ) से ही होगा । इस अपडेट से पहले आधार और पासवर्ड आधारित लॉग इन अलग होती थी लेकिन अब यूजर्स को आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा जिसमे टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन शामिल होगा ।
NPS New Login Method 2024 :
एनपीएस एकाउंट में लॉगिन करने के तरीके को बदल दिया गया है । अब आप एनपीएस एकाउंट में निम्नानुसार लॉगिन कर सकते है ।
Step 1 : सबसे पहले आपको एनपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
Step 2 : अब आपको PRAIN /IPIN के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
Step 3 : इसके बाद आपके सामने नई विंडो ओपन होगी जिसमें यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा भरना होगा ।
Step 4 : इसके बाद नई विंडो खुलेगी जिसमे टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा ।
Step 5 : मोबाइल नम्बर पर आए ओटीपी दर्ज करने के बाद एनपीएस खाता खुल जाएगा ।
Step 6 : इस तरीके से आप एनपीएस एकाउंट में लॉगिन कर सकते है ।
NPS Official Website | Click Here |
NPS Login System Change For Pension :
एनपीएस खाते को लॉगिन करने के लिए 1 अप्रैल 2024 के बाद अत्यधिक सुरक्षित कर दिया गया है । अब उपयोगकर्ता को एनपीएस खाते में लॉग इन करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी । यदि कोई यूजर एनपीएस खाते को लॉग इन करते समय पाँच बार गलत पासवर्ड डालता है तो उसके खाते को लॉक कर दिया जाता है । उसके बाद खाते को अनलॉक करने के लिए यूजर को गुप्त प्रश्न ( Security Question ) का सही उत्तर देना होगा उसके बाद एकाउंट अनलॉक होगा । यदि यूजर गुप्त प्रश्न ( Security Question ) का सही उत्तर नही दे पाता है तो उसे आई-पिन को फिर से जारी को करना होगा ।
Benefits Of NPS New Login System :
पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण ने 15 मार्च 2024 को जारी परिपत्र के अनुसार एनपीएस एकाउंट में लॉग इन करने के तरीकों में बदलाव कर दिया है । एनपीएस लॉग इन सिस्टम में हुए परिवर्तन को 1 अप्रैल 2024 से लागू किया गया । एनपीएस खाते में लॉग इन करने के सिस्टम में हुए बदलाव से यूज़र्स को होने वाले फायदे निम्नलिखित है –
- एनपीएस में लॉग इन करने के सिस्टम में हुए बदलाव के बाद टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को लागू कर दिया है जिससे एनपीएस खाता अत्यधिक सुरक्षित हो गया है ।
- एनपीएस खाते में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लागू होने से एनपीएस खाते की लेन-देन सुरक्षित रहेगी ।
- एनपीएस खाते के लॉगिन सिस्टम में हुए बदलाव से पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण यूज़र्स के हितों की रक्षा कर सकेगी ।
NPS Account New Rule 2024 :
पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत में एनपीएस लॉगिन सिस्टम के अलावा कई नियमो में बदलाव किया है जो कि निम्नानुसार है –
- पीएफआरडीए के मुताबिक 1 फरवरी 2024 से एनपीएस खाताधारक को कुल जमा राशि के 25 प्रतिशत से ज्यादा राशि निकालने की अनुमति नहीं है ।
- पीएफआरडीए ने निकासी के नए नियम जारी करते हुए बताया कि एनपीएस सब्सक्राइबर एकमुश्त के अलावा अपनी जरूरत के हिसाब से पैसों की निकासी कर सकता है ।
- पीएफआरडीए के नए नियमो के मुताबिक पैसों की निकासी के लिए कुछ दस्तावेजों ( एनपीएस विड्रॉल फार्म, बैंक अकाउंट प्रूफ और पर्मानेंट रिटायमेंट अकाउंट नंबर कार्ड ) की जरूरत होगी ।
- एनपीएस खाते से पूरी अवधि के दौरान अधिकतम तीन बार निकासी की जा सकती है । प्रत्येक निवासी के बीच पांच वर्ष का अंतर होना अनिवार्य है लेकिन यह शर्त निर्दिष्ट बीमारी के उद्देश्य के लिए लागू नही है ।
Read More:
RAMP Yojana: MSME Sector को मिलेगा लोन बड़ेंगे रोजगार के नये मौके, मिलेगा कम इंट्रेस्ट पर लोन
CLW Railway Vacancy 2024: रेलवे की तरफ से बम्पर भर्ती शुरू, बिना किसी फीस के भरे फॉर्म
Stay updated with all the news by following Yojana Mesh on Telegram, and Whatsapp Channel.