Jal Jivan mission: ने बचाई 4 लाख लोगों की जाने, हर साल जानिए कैसे Jal Jivan mission कर रहा है भारत में एक बड़ा परिवर्तन

भारत सरकार द्वारा Jal Jivan Mission को वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य था कि भारत के हर जिले और हर गाँव में पानी को पहुंचाया जा सके और इसी चीज को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने जलजीवन मिशन के अंदर यह नियम भी बनाया था कि हर व्यक्ति को 55 लीटर पानी मिलना चाहिए । जिससे वह अपनी दिन की जरूरतों को पूरा कर सके और अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी सके। 4 वर्ष के अंतराल में ही जलजीवन मिशन ने भारत की जल शक्ति को बदल कर रख दिया है और एक बड़े बदलाव के साथ भारत को लाकर रख दिया है। आज इसी बदलाव के ऊपर हमने आपको सम्पूर्ण जानकारी अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रदान की है।

Jal Jivan Mission ने बचाई चार लाख जाने

WHO कि रिपोर्ट में बताया गया है कि जलजीवन मिशन के कारण भारत में हर साल 4 लोगों की जाने बच रही हैं । खराब पानी होने के कारण पहले के समय में लोग डायरिया के कारण ग्रसित हो जाते थे और फिर समय पर इलाज ना मिलने के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। फिर, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 में शुरू किए गए जलजीवन मिशन के अंतर्गत भारत सरकार ने 100% वॉटर हर क्षेत्र, हर राज्य और हर जिले में पहुँचने का जो संकल्प लिया है उसके कारण आज भारत में 4,00,000 लोगों की जानें डायरिया से हर साल बच रही हैं।

जलजीवन मिशन से हर साल 14 मिलियन DALYs (Disability Adjusted Life Years) की बीमारियाँ काफी कम हो गई हैं। और, वर्ष 2028 या 2029 तक इन बीमारियों में और भी कमी आएगी जो कि भारत के विकास और भारत के लोगों के लिए काफी अहम है।

Jal Jivan mission हर साल भारत के और भारत के लोगों के 101 बिलियन डॉलर रुपये भी बचा रहा है । जिसे अब भारत सरकार और भारत की आम लोग किसी और जगह निवेश करके अपना जीवन बेहतर बना रहे हैं। यह पैसा जो 101 बिलियन डॉलर बचा है वह पानी से होने वाली बीमारी ना होने के कारण बचा है, इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जलजीवन मिशन ने भारत के मूल स्वरूप में कितनी अहम भूमिका निभाई है और भारत के विकास को किस गति से आगे बढ़ाया है। 

समय की हुई बचत

जलजीवन मिशन से भारत की महिलाएं जो कि पानी जमा करने जाती थीं। उनके, समय को भी जलजीवन मिशन ने बचाया है। WHO की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की महिलाओं के कुल 66 मिलियन घंटे बचे हैं जो कि उन्हें पानी जमा करने में लग जाते थे।

वर्ष 2019 में भारत के कई इलाकों में पानी की सप्लाई का कुल प्रतिशत 16.6% था जिसे आज 2023 में 62% हो गया है । और ,भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2024 के अंत में इसे 100% किया जाए और भारत के हर क्षेत्र और राज्य में साफ पानी पहुंचाया जाए।

निष्कर्ष

Jal Jivan mission ने भारत के साफ पानी की समस्या को खत्म करके रख दिया है और जलजीवन मिशन के कारण ही भारत में आज 101 बिलियन डॉलर भारत के लोगों का बचा रहा है और 4,00,000 लोगों की जानों को भी किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। यदि आपको भी जलजीवन मिशन का कनेक्शन लेना है तो हमने अपने दूसरे ब्लॉग में इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको प्रदान की है।

Read More:

CLW Railway Vacancy 2024: रेलवे की तरफ से बम्पर भर्ती शुरू, बिना किसी फीस के भरे फॉर्म

NPS Login System Change For Pension By PFRDA

Stay updated with all the news by following Yojana Mesh on Telegram, and Whatsapp Channel.

Leave a Comment