अब कम होगा टोल टैक्स : भारत सरकार ने किया Toll Collection में यह बड़ा बदलाव जानिए पुरी खबर

भारत सरकार द्वारा एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया जा रहा है। जिसके अंदर अब टोल कलेक्ट करने के लिए कोई भी टोल प्लाजा नहीं लगाए जायेंगे, बल्कि अब टोल सैटेलाइट की मदद से ही कलेक्ट हो जाएगा।जिसमें यात्रियों को वेटिंग पीरियड का सामना नहीं करना पड़ेगा और ,वह जितने किलोमीटर का उपयोग टोल सड़क पर चलेंगे उतना ही उन्हें टोल देना पड़ेगा। इस योजना को भारत सरकार बस कुछ ही महीनों के अंदर ला सकती है इस योजना का फ़ायदा उठाने के लिए आपकी गाड़ी में OBU(ओबीयू) होना चाहिए जिसकी संपूर्ण जानकारी आज हम आपको अपने ब्लॉग से देंगे I

Toll Collection ki Chal Rahi Technology

भारत सरकार हर दिन 140 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का टोल टैक्स जमा करती है।जो कि 1 साल का 22000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होता है। इसी टोल टैक्स को कलेक्ट करने के लिए भारत सरकार फास्टैग और आरएफआईडी जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है। जिससे टोल टैक्स कलेक्ट करने में काफी समय लग जाता है। भारत सरकार ने UNO को अपनी रिपोर्ट में बताया कि एक व्यक्ति को 47 सेकंड का समय लगता है जो काफी ज्यादा होता है जिसे हर व्यक्ति के समय की बर्बादी होती है ,और इस से भारत सरकार का भी काफी नुक्सान होता है।

टोल प्लाज़ा पर नही होगी 10sec से जादा की वेटिंग 

  • राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा पर पीक आवर्स के दौरान भी प्रति वाहन प्रतीक्षा समय 10 सेकंड से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • वाहनों को 100 मीटर से अधिक लंबी कतार में लगने से रोककर टोल प्लाजा पर यातायात का निर्बाध प्रवाह। राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा पर पीक आवर्स के दौरान भी प्रति वाहन प्रतीक्षा समय 10 सेकंड से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • यदि 100 मीटर से अधिक लंबी प्रतीक्षारत वाहनों की कतार है, तो वाहनों को बिना टोल चुकाए जाने की अनुमति दी जाएगी।

प्रत्येक टोल लेन में टोल बूथ से 100 मीटर की दूरी पर एक पीली लाइन अंकित की जाएगी।

टोल टैक्स जमा करने की नई टेक्नोलॉजी

भारत सरकार टोल टैक्स को सैटेलाइट की मदद से ही जमा करने की नई टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है .जिसे से किसी भी व्यक्ति को टोल प्लाजा पर खड़े होकर टोल जमा नहीं करना होगा और उसके समय की भी बचत होगी।

इस टेक्नोलॉजी के अंदर आपकी गाड़ी जीपीएस से जुड़ी हुई होगी और आपकी गाड़ी में OBU नामक एक टेक्नोलॉजीकल डिवाइस भी भारत सरकार द्वारा स्थापित किया जाएगा।जो कि सीधा सैटेलाइट से कनेक्ट होगा, और कैमरे की मदद से आपकी नंबर प्लेट की फोटो लेगा । उसके बाद  सारी जानकारी सैटेलाइट पर भेजी जाएगी और आपके अकाउंट से टोल जमा कर दिया जाएगा। इस नई टेक्नोलॉजी से आपको सिर्फ उतना ही टोल देना पड़ेगा जितना कि आपने टोल सड़क का उपयोग किया है। 

नई satellite टेक्नोलॉजी की कुछ मुख्य विशेषताएं

इस नई सैटेलाइट टेक्नोलॉजी से आपको सिर्फ इतना ही टोल देना होगा जितना आपने टोल सड़क का उपयोग किया है। 

अगर कभी आपकी कार चोरी भी हो जाती है तो इस टेक्नोलॉजी से आपकी कार को भी प्रशासन द्वार आसान से ढूंढा जा सकेगा। 

नई सैटेलाइट टेक्नोलॉजी से किसी को भी टोल प्लाजा में वेटिंग Line में नहीं लगना होगा, जिससे किसी के समय की बर्बादी भी नहीं होगी।

निष्कर्ष

भारत सरकार द्वारा टोल जमा करने के लिए सैटेलाइट टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया जाएगा। जिस से आपका टोल प्लाजा पर बरबाद होने वाला समय अब ​​बरबाद नहीं होगा।इस योजना का इस्तमाल करने के लिए आपको अपनी गाड़ी में OBU(ओबीयू) नामक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखना होगा जो की जीपीएस से  सीधा  कनेक्ट होकर आपका समय भी बचाएगा और आप से सिर्फ उतना ही टोल लेगा जितना की आपने टोल सड़क का उपयोग किया है।

Read More:

अब बनेगा बिना राशन कार्ड के E Sharam Card, जानिए कैसे करे Apply

MGNREGA (मनरेगा) योजना के अंतरगत भारत सरकार 100 दिन का गारंटी रोजगार देगी और आपको अपना MGNREGA खाता एबीपीएस से लिंक करना होगा

Leave a Comment